चम्बा नागणी : हमें अपनी जमीन से जुड़े रहकर हर रोज आसमान में उड़ने का ख्वाब देखना चाहिए। एक न एक दिन यह ख्वाब अवश्य पूरा होता है। हमें भाग्य पर नहीं बल्कि कर्म पर भरोसा करना चाहिए।
उक्त विचार आज राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में आयोजित “शिक्षक विदाई समारोह” के अवसर पर डॉक्टर पवन कुदवान जी ने व्यक्त किए। 14 वर्ष तक राजकीय इंटर कॉलेज नागणी, टिहरी गढ़वाल में सहायक अध्यापक अंग्रेजी के पद पर कार्यरत रहे डॉक्टर पवन कुदवान जी का जुलाई माह में राजकीय इंटर कॉलेज क्यारी,विकासखंड जौनपुर के लिए स्थानांतरण हुआ था।
इसी के साथ विगत एक वर्ष से नागणी इंटर कॉलेज में कार्यरत श्रीमती इंद्रा शाहू जी का भी जुलाई माह में देहरादून के लिए स्थानांतरण हो गया था। आज इन दोनों शिक्षकों के सम्मान में राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में “विदाई समारोह” का आयोजन किया गया था।
विदाई समारोह के इस पावन अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज नागणी के प्रधानाचार्य श्री बी• पी• कोठारी जी ने डॉक्टर पवन कुदवान जी एवं श्रीमती इंद्रा शाहू जी के कार्यों एवं व्यवहार की भूरि – भूरि प्रशंसा की। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य श्री बी• पी• कोठारी जी ने कहा कि डॉक्टर पवन कुदवान जी ने इस विद्यालय में लंबी सेवाएं दी हैं।
उनकी योग्यता एवं परिश्रम का लाभ निश्चित रूप से विद्यार्थियों को मिला है। कार्य के प्रति डॉक्टर पवन कुदवान जी की लगन एवं मेहनत ने हम सभी को हमेशा प्रभावित किया है । श्री बी• पी• कोठारी जी ने डॉक्टर पवन कुदवान जी एवं श्रीमती इंद्रा शाहू जी के सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
वरिष्ठ प्रवक्ता श्री मुरारी लाल आजाद जी ने इस अवसर पर डॉ• पवन कुदवान जी एवं श्रीमती इंद्रा शाहू मैडम जी के साथ बिताए हुए वक्त को याद किया एवं दोनों को सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
शिक्षक अरविंद पंवार जी ने इस अवसर पर डॉक्टर पवन कुदवान जी के साथ लंबे समय तक बिताए वक्त को याद किया एवं उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
श्रीमती मीनाक्षी सिलस्वाल जी ने इस अवसर पर डॉक्टर कुदवान जी एवं श्रीमती इंद्रा शाहू जी के साथ व्यतीत एक वर्ष की यादों को साझा किया।
शिक्षक राजेश नौटियाल जी ने इस अवसर पर कहा कि मैं भी विगत डेढ़ दशक से नागणी इंटर कॉलेज में स्थानांतरण का ख्वाब देख रहा था और विगत जुलाई माह में डॉक्टर पवन कुदवान जी के स्थानांतरण के फलस्वरुप मुझे इस विद्यालय में आने का अवसर मिला। मैं डॉक्टर पवन कुदवान जी की विरासत को सहेजने एवं संवारने का कार्य करूंगा।
वरिष्ठ शिक्षक एल• एम• पांडे जी ने इस अवसर पर कहा कि डॉक्टर पवन कुदवान जी ने लंबे समय तक गृह परीक्षा के प्रभार का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया। उन्होंने श्रीमती इंद्रा शाहू जी द्वारा विद्यालय में हर कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करने हेतु उनकी प्रशंसा की।
इस अवसर पर श्रीमती इंद्रा शाहू जी ने कहा कि मैं इस विद्यालय में मात्र एक वर्ष तक रही लेकिन इस एक वर्ष की यादें जीवन भर रहेंगी। उन्होंने अपनी कविता यह आंगन अब मुझको छोड़ना होगा —— रुंधे कंठ से सुनाकर विद्यालय परिवार के प्रति आभार जताया।
श्रीमती इंद्रा शाहू जी ने इस अवसर पर सभी शिक्षकों एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया कि इस एक वर्ष के अल्प समय में मुझे इस विद्यालय ने बहुत प्यार और सम्मान दिया।
इस अवसर पर उन्होंने इस वर्ष की हाई स्कूल परीक्षा में उत्तराखंड बोर्ड में 95% अंकों के साथ 20 वीं रैंक प्राप्त करने वाली कुमारी तनीषा मैठाणी को ₹700 का नगद पुरस्कार एवं हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष विद्यालय स्तर पर 90% अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आरुष सिलस्वाल को ₹500 का नगद पुरस्कार भी प्रदान किया।
डॉ• पवन कुदवान जी ने अपने संबोधन में विद्यालय परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैंने इस विद्यालय में 14 वर्ष तक सेवा की है। इन 14 वर्षों में इस विद्यालय ने मुझे बहुत कुछ दिया है। इस विद्यालय ने मुझे मान – सम्मान दिया है, नई पहचान दी है, मुझे मंच प्रदान किए हैं।
डॉ• पवन कुदवान जी ने इस अवसर पर शिक्षक “जगदीश ग्रामीण” द्वारा प्रारंभ की गई मुहिम “शिक्षा सहायता पुरस्कार” में हाथ बंटाते हुए पांच छात्रों को साढ़े छः हजार रुपए की धनराशि प्रदान की। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि निकट भविष्य में भी वे जरूरतमंद छात्रों की मदद इसी प्रकार करते रहेंगे। विदाई कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता संस्कृत श्री लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल जी ने किया।
विदाई समारोह में वरिष्ठ प्रवक्ता मुरारी लाल आजाद, दिनेश प्रसाद चमोली, महादेव प्रसाद उनियाल, सुधाकर यादव, राम प्रकाश कोठारी, मातवर सिंह असवाल, नरेंद्र सिंह रावत, राजेश अग्रवाल, श्रीमती माधुरी रावत, श्रीमती अनीता नेगी, प्रधान सहायक श्री विनोद कुमार भट्ट जी, लाखीराम बेलवाल, श्रीमती मीनाक्षी सिलस्वाल, अनुराधा, राजेश नौटियाल, अरविंद पंवार, जगदीश ग्रामीण सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
विदाई समारोह कार्यक्रम का कुशल प्रबंधन श्री दिनेश प्रसाद चमोली जी एवं श्रीमती मीनाक्षी सिलस्वाल जी द्वारा किया गया।