रायपुर: राजधानी देहरादून के विकासखंड रायपुर की ग्राम पंचायत लड़वाकोट में स्थित “राजकीय प्राथमिक विद्यालय पलेड” विगत कई वर्षों से अपनी जीर्ण शीर्ण दशा के सुधरने का इंतजार कर रहा है। विद्यालय भवन के पुनर्निर्माण को लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार चिट्टियां शिक्षा विभाग और शासन प्रशासन तक भेजी जा रही हैं लेकिन उन चिट्ठियों का माकूल जवाब आज तक नहीं मिल पाया है।
शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा द्वारा कुछ समय पूर्व शासन को विद्यालय पुनर्निर्माण हेतु पत्र भेजा गया था। अपने पत्र में निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने विद्यालय के पुनर्निर्माण हेतु वृहद मदान्तर्गत छब्बीस लाख तीस हजार रुपए का आगणन प्रस्ताव स्वीकृति हेतु भेजा था। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के पत्र के उत्तर में अनु सचिव उत्तराखंड शासन श्री राजेंद्र सिंह बौनाल जी द्वारा उनसे पूछा गया है कि क्या विद्यालय को चार दिवारी की आवश्यकता है। अर्थात पत्र आ रहे हैं, जा रहे हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
राजधानी देहरादून के विद्यालयों की जीर्ण शीर्ण दशा को देखकर रोना आता है। नन्हे मुन्ने बाल भगवानों की सुरक्षा पर सवाल उठना लाजिमी है। उम्मीद की जानी चाहिए कि अब यह चिट्ठी पत्री का कार्यक्रम समस्या के समाधान में सहायक बनेगा। स्थानीय निवासियों ने विद्यालय भवन निर्माण अति शीघ्र कराए जाने की मांग की है।