उत्तराखंडयूथशिक्षासामाजिक

वन गुज्जर ट्राईबल युवा संगठन ने कुसरेला में आयोजित किया प्रशिक्षण कार्यक्रम*

नरेन्द्र नगर

शिवपुरी रेंज नरेंद्र नगर जनपद टिहरी गढ़वाल के *कुसरेला क्षेत्र में वन गुज्जर ट्राईबल युवा संगठन द्वारा एक्शन एड एसोसिएशन के सहयोग से** वन गुज्जर समुदाय के मुद्दे,चुनौतियां एवं रणनीति के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए *युवा गुज्जर नेता मोहम्मद रफी* ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से आए वन गुज्जर समुदाय ने अपने-अपने क्षेत्र में निवास करने के दौरान आ रही *विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा की।* साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य एवं बच्चों की शिक्षा तथा सामाजिक सरोकार एवं अधिकार तथा पर्यावरण संरक्षण पर वक्ताओं ने विस्तार से चर्चा की। वनों में निवास के दौरान राजकीय सुविधा उपलब्ध न होने पर भी विचार किया गया। *वन अधिकार कानून* के तहत उक्त योजनाओं को प्राप्त करने के लिए कानूनी रूप से कैसे सहयोग किया जाए इन पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम में सामाजिक अनुभव द्वारा मुद्दों चुनौतियों पर पैनल बनाकर चर्चा की और समाधान के लिए रणनीति बनाई गई। इसके साथ ही आने वाले *लोकसभा चुनाव में समस्याओं को लेकर भी पार्टियों के साथ चर्चा करने का निर्णय लिया गया।* कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के अधिकार और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने के लिए पैनल में *नगमा भड़ाना द्वारा विस्तृत चर्चा की गई।* पैनल एक में समुदाय के मुद्दों पर चर्चा करने वाले अमीर हमजा, रफी डिंडा, सत्तार सफ़ी तथा पैनल नंबर दो में समुदाय की चुनौतियों के विषय पर नगमा भड़ाना, मरियम, मलका ने अपने विचार व्यक्त किए। पैनल नंबर तीन में *विधिक साक्षरता* को लेकर *अधिवक्ता प्रणव और अमित राठी जी* ने चर्चा की।पैनल द्वारा चर्चा के दौरान आए मुद्दों के समाधान के लिए बनाई गई रणनीति वाले पैनल में इशाक बानिया, गामी भड़ाना, युसूफ चौहान, इरशाद भड़ाना व रुस्तम खटाना ने भाग लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button