नैनीताल कैंची धाम से 2 किलोमीटर आगे एक कार के ऊपर बोल्डर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। कार संख्या यूपी 21 सी यू 7632 स्विफ्ट बताई जा रही है यह सभी लोग उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के बताए जा रहे हैं। जिनके नाम जतिन दिवाकर पुत्र राम चरण 35 वर्ष,प्रवीण चौधरी पुत्र चौधरी हिटलर 29 वर्ष,अभय पुत्र आदेश चौधरी 20 वर्ष,अक्षयराज पुत्र देशराज 31 वर्ष है। घायलों को पुलिस द्वारा 112 वाहन से सीएससी खैरना लाया गया जिनमें से कार चला रहे व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया।