मुंडनेश्वर (पौड़ी)
खबर है कि राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती के लिए नियमावली में संशोधन किया गया है।
जिन्होंने यह संशोधन किया है, निश्चित ही उनका दिमाग, दृष्टि, नीयत दूषित है। सबसे पहले संशोधन इनमें किया जाना चाहिए , ताकि न्याय और अवसर की समानता समझ सकें l
अभी इस बारे में एक पत्र निदेशक महोदय को लिख रहा हूँ.. लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि नीति निर्माता न्याय की परिभाषा नहीं समझते… जिसे समझाने के लिए अदालत में अपील करनी ही होगी l
अगर कोई साथी अदालत में अपील करना चाहता है तो उसका स्वागत है, हर संभव मदद की जायेगी… अन्यथा मैं स्वयं अपील करूँगा ही l विधिक सलाहकारों से बात चल रही है.. परसों से अवकाश शुरू हो रहे हैं , कल का कार्य दिवस शेष है, अतः दशहरे के अवकाश समाप्त होते ही अपील की जायेगी l
..