टिहरी गढ़वाल
राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में आज गांधी एवं शास्त्री जयंती का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने रामधुन गाई। प्रातः 8:00 ध्वजारोहण विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बी पी कोठारी जी द्वारा किया गया। इसके पश्चात शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन किया।
इस अवसर पर श्री मुरारी लाल आजाद, नरेंद्र सिंह रावत, रामप्रकाश कोठारी, दिनेश चमोली, महादेव उनियाल, सुधाकर यादव, ममता लिंगवाल, नरेश रयाल, राजेश अग्रवाल, एल एम पांडे, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, डॉ पवन कुदवान, अनुराधा, मीनाक्षी सिलस्वाल, इंदिरा साहू, अनीता, विनोद भट्ट, कुंदन दास, जगदीश ग्रामीण सहित समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बी पी कोठारी जी ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी से उनके बताए गए मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय की अभिभावक शिक्षक संघ की अध्यक्ष कविता डबराल भी उपस्थित रही।