थानो/ /रायपुर//देहरादून
हर दिन हजारों की लूट...
इंडेन गैस एजेंसी थानो के कर्मचारी बार बार शिकायत करने के बावजूद सुधरने को तैयार नहीं हैं। इस गैस एजेंसी से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में गैस सिलेंडर बिक्री किए जाते हैं। दूर दराज के पहाड़ी क्षेत्र के लोग इसी गैस एजेंसी से सिलेंडर ले जाते हैं लेकिन यहां बहुत बड़ा खेल खेला जाता है।
ग्राहक लंबे समय से सिलेंडरों में कम गैस होने की शिकायत कर रहे हैं लेकिन कर्मचारी अपनी मनमानी छोड़ने को तैयार नहीं हैं।
आज जब मैं गैस सिलेंडर लेने एजेंसी पहुंचा तो 6 सिलेंडर तोले गए लेकिन सब में गैस कम निकली। कुछ सिलेंडर में तो तीन किलोग्राम तक गैस कम निकली।
ग्राहकों का कहना है कि इससे तो रानीपोखरी गैस एजेंसी ही ठीक थी। ग्राहकों को अधिक दूरी तय करनी पड़ती थी लेकिन इतनी खुलेआम लूट तो नहीं होती थी।