रायपुर”
रायपुर सॉन्ग नदी पुल के पास एक मिट्टी से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें की वाहन में सवार वाहन चालक व अन्य लोग बाल बाल बच गए ट्रक चालक रेहान सौडा सरोली के अखण्डवाणी भिलंग रोड़ से मिट्टी भर कर शहर की ओर जा रहा था कि अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क के दूसरी ओर जा घुसा और रुक गया।गनीमत रही कि दूसरी ओर से कोई वाहन नहीं आ रहा था वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था व इस तरह ट्रक में सवार वाहन चालक सहित अन्य लोग भी बाल बाल बच गए।