डोईवाला
ग्राम कुड़ियाल की पेयजल योजना का उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा किया गया औचक निरीक्षण । उप जिलाधिकारी डोईवाला सुश्री युक्ता मिश्रा द्वारा ग्राम कुड़ियाल की एकल पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने संबंधित ठेकेदार एवं एसडीओ कंचना रावत को सख़्त लहजे में निर्देशित किया कि ग्रामीणों को किसी भी तरह की पेयजल की समस्या नहीं आनी चाहिए और सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।
दूसरा स्रोत छतेन जो कि पिछले 2 बरस से आपदा के कारण बंद है उसकी भी तुरंत मरम्मत कराने के निर्देश दिए। ग्रामीणों को गर्मियों में पेयजल समस्या का समाधान न करना पड़े इसके लिए तुरंत व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय कुड़ियाल का भी निरीक्षण किया। दूसरी तरफ ग्राम पंचायत सनगांव की सोलर पंप योजना जो कि आपदा से क्षतिग्रस्त हुई थी उसका भी निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया कि जल्दी ही इस योजना को संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा हल कराया जाएगा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत, कानूनगो गोपाल राम, लेखपाल नरेंद्र सिंह, हरिकृष्ण बिजलवान, पवन मनवाल, रवि रावत, महिपाल सिंह कृषाली, पुनीत रावत, बीडीसी अतुल पुंडीर, ग्राम प्रधान सनगांव हेमंती रावत आदि उपस्थित रहे।