टिहरी
दिनांक 22 जुलाई 2023 को माननीय मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज नागणी, टिहरी गढ़वाल में संपन्न हुई। न्याय पंचायत पलाश के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के 8 वर्ष से 14 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं ने क्रीडा प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल अधिकारी श्री वाचस्पति कोठारी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज नागणी टिहरी गढ़वाल द्वारा किया गया। श्री कोठारी जी द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान की शपथ प्रतिभागी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं उपस्थित अभिभावकों को दिलाई। इस अवसर पर सह नोडल अधिकारी श्री एस के लोधी जी भी उपस्थित रहे। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य विभाग द्वारा परीक्षण किया गया। सीएचसी चोपड़ियाली में कार्यरत फार्मासिस्ट श्री आर एस अस्वाल जी द्वारा छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन एवं उपचार हेतु दवाइयां प्रदान की गई।
प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने पूर्ण मनोयोग के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया तथा स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग किया। प्रतियोगिता व्यायाम शिक्षक श्री अरविंद पंवार जी, राजकीय इंटर कॉलेज नागणी एवं श्री मुकेश उनियाल जी राजकीय इंटर कॉलेज बागी मठियाण गांव तथा ऋचा नकोटी, राजकीय इंटर कॉलेज बनाली, टिहरी गढ़वाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। साथ ही हरेला कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में शिक्षक साथियों, छात्र छात्राओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।