उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनमनोरंजनयूथरोजगारशिक्षासामाजिक

देहरादून में ‘कैप्टेन टोनी’ का मुहूर्त शॉट, महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित होगी फिल्म

देहरादून(अंकित तिवारी): महिला सशक्तिकरण की थीम पर आधारित फीचर फिल्म ‘कैप्टेन टोनी’ का मुहूर्त शॉट आज धूमधाम से संपन्न हुआ। इस फिल्म का उद्घाटन पूर्व विधायक श्री जी. आई. जी मैन द्वारा किया गया। फिल्म का निर्माण फोर नाइन एंड हॉफ प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया जा रहा है, जबकि निर्देशन की कमान शाश्वती तालुकदार ने संभाली है।

फिल्म की शुरुआत करते हुए निर्देशक शाश्वती तालुकदार ने कहा, “यह फिल्म समाज में महिलाओं की भूमिका और उनके योगदान को रेखांकित करती है। हमें उम्मीद है कि यह सिनेमा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा।” इसके बाद श्री जी. आई. जी मैन ने क्लैप देकर फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ किया।

लोकल कलाकारों को मिलेगा मंच
फिल्म में अंशिका, अनुष्का, तनुश्री, और अंशिका (पम्मू) मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। इनके अलावा, वरिष्ठ रंगकर्मी संदीप नायक, जाग्रति डोभाल, सुजाता पॉल भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। कलाकारों में निशा, प्रतीक, एस. सी. श्रीवास्तव, इंदु श्रीवास्तव, भारती आनंद, अमित डिमरी, गाथा और अनुभव भी शामिल हैं।

देहरादून की लोकेशनों पर होगी शूटिंग
फिल्म निर्माता दानिश मिर्ज़ा ने बताया कि यह फिल्म हर उम्र के कलाकारों को अवसर दे रही है, विशेष रूप से युवा कलाकारों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अनुभव साबित होगी। उन्होंने अपनी टीम का परिचय कराते हुए बताया कि फिल्म के प्रोडक्शन विभाग में हर्षवर्धन, असीम, श्यामल और मेघा कार्यरत हैं।

यह फिल्म देहरादून की विभिन्न खूबसूरत लोकेशनों पर शूट की जाएगी, जिससे न केवल शहर की प्राकृतिक सुंदरता को सिनेमा के माध्यम से दर्शाया जाएगा, बल्कि स्थानीय कलाकारों को भी एक बड़ा मंच मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button