
पौड़ी(श्रीनगर/श्रीकोट) ऋषिकेश के कोडिया वन्नतरा रिजॉर्ट के मालिक व साथियों द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मृतिका अंकिता भंडारी के माता–पिता के घर श्रीकोट पहुच कर उनके परिवार को संतावना दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अंकिता भंडारी के परिजनों को आश्वासन दिया कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कठोरतम सजा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंकिता भंडारी केस को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाया जाएगा।



