उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनमनोरंजनयूथराजनीतिसामाजिक

G – 20 के प्रतिनिधियों के स्वागत को उत्सुक है हमारे गांव ओणी की जनता : रविंद्र सिंह पुंडीर

टिहरी नरेंद्रनगर

हमारे गांव की जनता विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए उत्सुक है। विदेशी मेहमानों के स्वागत—सत्कार में हम दिल खोल कर हर समय सेवा भाव से तत्पर रहेंगे।
उक्त विचार ग्राम पंचायत “ओणी” के प्रधान श्री रविंद्र सिंह पुंडीर जी ने एक मुलाकात में व्यक्त किए। ग्राम प्रधान श्री रविंद्र सिंह पुंडीर जी ने कहा कि आज हमारा गांव विश्व पटल पर चर्चित है; जिसके लिए हम देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी और क्षेत्रीय विधायक एवं वन मंत्री सुबोध उनियाल जी का आभार व्यक्त करते हैं।

ग्राम प्रधान जी ने बताया कि हमारे गांव में आज वह सब सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध करा दी गई हैं जो कि आज शहरों में उपलब्ध हैं । रविंद्र सिंह पुंडीर जी ने बताया कि हमारा गांव “ओणी” अब पर्यटक नगरी के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बना रहा है। आजकल दूरदराज के क्षेत्रों से पर्यटक यहां घूमने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत में बहुत सुंदर पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। G -20 के प्रतिनिधियों के इस गांव में भ्रमण हेतु आगमन के लिए प्रशासन द्वारा पूरे गांव में रंग रोगन किया गया है , कलाकृतियां बनाई गई हैं। सुंदर सड़कें बना दी गई हैं, काश्तकारों को पॉली हाउस उपलब्ध कराए गए हैं।

ग्राम प्रधान जी ने बताया कि इस गांव में पशुपालन मुख्य व्यवसाय है। प्रतिदिन लगभ दो कुंतल दूध शहरी क्षेत्र को जाता है। अब गांव में ही दुग्ध डेयरी की स्थापना हो गई है; जिससे कि स्थानीय स्वयं सहायता महिला समूहों को लाभ मिलेगा। प्रधान जी ने बताया कि गांव में हमने बर्तन बैंक बनाया है; जिसमें कि हमारी पौराणिक संस्कृति और धरोहर को सजाया जाएगा। इस बर्तन बैंक में पुराने बर्तन जैसे भड्डू, कड़ाही, चाशनी, गागर, पर्या, नाप तोल के पुराने पैमाने पाथा, माणी आदि को रखा जाएगा ताकि नई पीढ़ी और पर्यटकों को अपनी पुरानी संस्कृति से रूबरू कराया जा सके। इस गांव में वन विभाग द्वारा इस समय म्यूजियम की स्थापना भी की जा रही है। गांव में जिम सेंटर भी तैयार किया गया है। ग्राम प्रधान जी ने दिन-रात कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मजदूरों का आभार व्यक्त किया कि सभी लोग पूरे मनोयोग से इस गांव को सजाने और संवारने में लगे हुए हैं। ग्राम प्रधान जी ने व्यवस्था बनाने में सहयोग करने के लिए जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित वन विभाग के अधिकारियों,पुलिस प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button