“देहरादून”
आज दिनांक 4 जून को महानगर मीडिया प्रभारी भाजपा देहरादून उमा नरेश तिवारी ने अवगत कराया कि महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने महाजन संपर्क अभियान के तहत रायपुर विधानसभा के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मंडल एवं रायपुर मंडल में विशिष्ट जनों से भेंट एवं वार्ता की।
विशिष्ट व्यक्तियों में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री श्रेष्ठमणि नौटियाल, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी श्रीमती बिरादेवी, श्रीमती रोशनी नेगी, वरिष्ठ समाजसेवी राजेश रावत, डा• हरीश देवली, श्री रंजीत सेन जी जिन्होंने अपना शरीर दान कर दिया है। श्री गोविंद थापा जिनके बेटे अमर शहीद विवेक थापा 1998 में ऑपरेशन विजय में शहीद हुए, श्री मुनेंद्र खंडूरी शिक्षा विद् सुनीता सिंह, समाजसेवी द्रोण अवार्ड से सम्मानित श्री के एन शर्मा एवं गढ़वाली फिल्म की प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीमती सतेश्वरी भट्ट जी से मुलाकात कर सम्मानित किया।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सरकार के 9 साल बेमिसाल के विषय में सभी विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों से चर्चा कर मोदी सरकार के कार्यकाल के लिए संतुष्टि जानी और उनके मोबाइल फोन से 9090 9020 24 पर मिस कॉल करवा कर अभियान से जोड़ा गया।
महाजन संपर्क अभियान के सह संयोजक संतोष सेमवाल, रायपुर विधानसभा के संयोजक राजेश बड़ोनी, विनोद देवली जी, मंडल अध्यक्ष प्रकाश बडोनी, रूद्रेश शर्मा, नरेश रावत, महेंद्र पुंडीर, संजय कौशल, अमित कौशिक , राजेंदेर भट्ट, हंस राज चमोली, शैलभ बडोनी रिटायर्ड जज श्री एस एस दुगताल , प्रीतम सिंह रावत , डी एस रावत आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।