उत्तराखंडयूथशिक्षासामाजिक

अरविंद सोलंकी के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल उप शिक्षा अधिकारी रायपुर से मिला

रायपुर//देहरादून

आज उत्तरांचल स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन (उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ) रायपुर की कार्यकारिणी ने अध्यक्ष अरविन्द सिंह सोलंकी के नेतृत्व में शिक्षकों की 15 सूत्रीय माँगों को लेकर खण्ड/उप शिक्षा अधिकारी रायपुर हेमलता गौड़ से वार्ता की। मंत्री बिनोद असवाल ने बिंदुवार समस्याओं को उप शिक्षा अधिकारी के सम्मुख रखा। चयन-प्रोन्नत वेतनमान के सम्बंध में उप शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि सभी स्वीकृत प्रकरणों को वित्तीय स्वीकृति के लिये वित्त अधिकारी को प्रेषित किया गया है और इस माह के वेतन में सभी चयन-प्रोन्नत वेतनमान लगा दिये जायेंगे। अवशेष एरियर के सम्बंध में उन्होंने बताया कि एरियर बनाने कार्य चल रहा है और शीघ्र ही सभी के एरियर का भुगतान कर दिया जायेगा। शिक्षकों की सेवा पुस्तिका तथा जीपीएफ पासबुक के अवलोकन के लिये पंचायत चुनाव के पश्चात संकुलवार कार्यक्रम निर्धारित किया जायेगा। बिजली तथा पानी के बिलों को कार्यालय में उपलब्ध कराने पर तत्काल उनका भुगतान करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि एकल अभिभावक, दिव्यांग, गंभीर रोग से ग्रस्त शिक्षकों को चुनाव डयूटी से मुक्त रखने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र प्रेषित किया जायेगा।


उप शिक्षा अधिकारी से आज की वार्ता में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बिजेंद्र ज़याडा, उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ रायपुर के अध्यक्ष अरविन्द सिंह सोलंकी, मंत्री विनोद सिंह असवाल, कोषाध्यक्ष प्रशांत सकलानी, संरक्षक रविन्द्र नाथ उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गीता लिंगवाल, उपाध्यक्ष विमला रावत, प्रकाश चंद्र डबराल, राजेश्वरी थपलियाल, संयुक्त मंत्री संजय कुमार, उप मंत्री अनिता नैथानी, प्रमोद कुमार, संगठन मंत्री आशा मोहन, भारती क्षेत्री, प्रचार मंत्री सुनीता रावत, अंजली सेठी, गीता गौड़, लेखाकार रीता परमार तथा मीडिया प्रभारी सुधीर जखमोला उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button