राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर पूजा अर्चना के साथ सर्वप्रथम तुलसी का पौधा लगाया गया। तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ आम, नीम, सहजन, नींबू, कड़ी पत्ता इत्यादि के पौधे लगाये गये।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने छात्र-छात्राओं को हरेला पर्व के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि हरेला उत्तराखंड का एक प्रमुख लोक पर्व है जो हरियाली का प्रतीक है और यह हमें प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है। पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मधुलिका, भोजन मातायें लक्ष्मी देवी, नीलिमा थापा तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।