उत्तराखंडयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

घाईसेन–चित्तौर का मुख्य मार्ग से संपर्क कटा ग्रामीणों में आक्रोश

डोईवाला थानों

घाईसेन–चित्तौर के मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया उस समय धड़ाम से टूट कर गिर गई जब कुछ ग्रामीण उसके ऊपर से होकर निकले ही थे। जी हां घाईसेन–चित्तौर के मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया टूट गई है। यह पुलिया 2013-14 में विधायक निधि द्वारा बनाई गई थी जिसकी कार्यदाई संस्था विकासखंड डोईवाला थी 17/07/2023 को घाईसेन के ग्रामीणों ने बताया कि “ग्रामीण” धर्मा सेमवाल, अरुण मनवाल, कैलाश कुकरेती, आशीष कोठारी, यह सभी अपने-अपने कार्य हेतु 10:30 11:00 बजे के बीच में पुलिया के ऊपर से निकले जैसे ही यह लोग पुलिया के उपर से कुछ आगे ही बड़े थे कि अचानक तेज आवाज आई जैसे ही पीछे मुड़ कर देखा पुलिया टूट कर नीचे गिर गई थी।

यह देख सभी के रोंगटे खड़े हो गए और भगवान का शुक्रिया किया मगर साथ ही साथ सैकड़ों ग्रामीणों के लिए आवाजाही का रास्ता भी बंद हो गया। उपप्रधान मुकेश मनवाल ने बताया कि पुलिया पर तीन वर्ष पहले क्रैक आ गया था इस सम्बंध में प्रशासन को अवगत करा दिया गया था। मगर कोई कार्य नहीं किया गया। और बरसात के चलते नाले में कभी भी पानी बढ़ जाता है। क्षेत्र के स्कूल के बच्चों गांव में कच्चे माल मंडी हेतु और ग्रामीण अपनी आजीविका हेतु आने जाने के लिए मात्र रास्ता था जिसके क्षतिग्रत होने से यह पूरी तरह प्रभावित हो गया है। उन्होंने शासन प्रशासन की ओर से पटवारी (लेखपाल) द्वारा मौके पर मौका मुआयना करवाया लेकिन जब ग्रामीणों द्वारा पूछा गया कि आगे इस पर कब और कैसे कार्य होगा जिससे कि ग्रामीणों को वैकल्पिक मार्ग मिल जाए तो लेखपाल साहब ने हाथ खड़े करते हुए कहा कि मेरे हाथ में कुछ नहीं है। मेरा कार्य सिर्फ निरीक्षण कर आगे रिपोर्ट भेजना है। उसके बाद ग्रामीणों ने फोन कर विधायक ब्रज भूषण गैरोला जी को समस्या से अवगत कराया गया तो विधायक ने खुद मौके पर आकर समस्या का समाधान करने की बात कही।

इस मौके पर क्षेत्र के ग्रामीण मुकेश मनवाल (उपप्रधान), शरद कोठारी, भगवत प्रसाद कोठारी, भगवान सिंह, बृजेश सेमवाल, बलवंत मनवाल, विजेंद्र मनवाल, अरुण मनवाल, दिगंबर मनवाल, अजय मनवाल व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button