ऋषिकेश
ऋषिकेश की युवा पीढ़ी के चित्रकारी के स्वप्न को पूरा करने का लक्ष्य लेकर निरंतर आगे पग बढ़ा रही हैं युवा होनहार चित्रकार शगुन भटनागर जी। शगुन भटनागर जी को बचपन से ही पेंटिंग का शौक है। उसके इस हुनर को उसके माता-पिता ने पहचाना और उसे मध्य प्रदेश से उच्च शिक्षा दिलाई जा रही है। शगुन भटनागर का सपना है कि वह ऋषिकेश के चित्रकारी के शौकीन बच्चों को ऋषिकेश में ही मंच मुहैया कराएगी, उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करेगी और ऋषिकेश को देश-दुनिया में चित्रकारी के क्षेत्र में प्रसिद्धि दिलाएगी। अपने इस स्वप्न को पूर्ण करने के लिए शगुन भटनागर पहले इस क्षेत्र में स्वयं अच्छा मुकाम हासिल करना चाहती हैं। पेंटिंग के क्षेत्र में अनेकों राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित शगुन भटनागर जी युवा पीढ़ी के लिए आदर्श भी हैं। ऋषिकेश के युवा चित्रकारी के शौकीन कलाकारों में शगुन भटनागर जी के इस कदम से उम्मीद की किरण जगी है। शगुन भटनागर जी ने बताया कि मैं पहले इस फील्ड में अच्छा मुकाम हासिल करना चाहती हूं और साथ ही साथ मैं ऋषिकेश में युवा पीढ़ी के चित्रकारों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था भी करना चाहती हूं। निश्चित रूप से शगुन भटनागर जी के इस कदम से ऋषिकेश को एक अलग पहचान भी हासिल होगी। विदित हो कि शगुन भटनागर जी जागरण टीम के डायरेक्टर व महफिलों की शान गायक कलाकार गोपाल भटनागर जी की सुपुत्री हैं।