देहरादून:
रायपुर दुर्गा मंदिर में पृथ्वी संरक्षण दिवस व मित्रता दिवस तथा सावन मास पर देववृक्ष बेलपत्री का पौधारोपण किया गया। यह पौधारोपण पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के सौजन्य से किया गया। सभी ने पौधा लगाने व उनको बचाने का संकल्प लिया। वृक्षमित्र डॉ सोनी ने इस अवसर पर कहा कि हमें ओजोन परत को सुरक्षित रखना है
तो अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना होगा तभी पृथ्वी व पृथ्वी में रहने वाले प्राणी जगत की हिफाजत होगी। राजेश थपलियाल ने कहा पौधा लगाना उतना जरूरी नहीं है जितना उसको बचाना है। पेड़ पौधे हैं तभी तो स्वच्छ आबोहवा हमारे लिए है। मुकेश हटवाल ने कहा जिन पौधों का रोपण आज हम कर रहे हैं कल उसका लाभ हमारी आनेवाली पीढ़ी को मिलेगा। पौधारोपण में मनोहर सिंह रावत, उदयपाल सिंह नेगी, उमेश डिमरी, राकेश खड़रयाल, कुशल बोहरा, दीपक बोहरा, अजय कुमार, महेश ठकुरी, विपुल अग्रवाल, सतीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।