उत्तराखंडमनोरंजनयूथशिक्षासामाजिक

हम जनता के सेवक हैं : डॉक्टर पंकज पांडेय

विकासखंड चंबा की ग्राम पंचायत “पलास” के राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में आज चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

चम्बा : हम जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए ही हैं और हम जनता के सेवक हैं। उक्त विचार राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में आयोजित “चौपाल / जन संवाद कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉक्टर पंकज कुमार पांडेय जी ने व्यक्त किए।

विकासखंड चंबा की ग्राम पंचायत “पलास” के राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में आज चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉक्टर पंकज कुमार पांडेय जी का ग्राम पंचायत पलास की ग्राम प्रधान श्रीमती राजमती राणा, इंटर कॉलेज नागणी के प्रधानाचार्य श्री बी पी कोठारी जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री संजय मैठाणी जी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता नौटियाल जी सहित ग्राम प्रधान जड़धार गांव, ग्राम प्रधान बागी मठियाण गांव, जिला पंचायत सदस्य सहित स्थानीय जनता ने हार्दिक स्वागत किया। सचिव डॉक्टर पंकज कुमार पांडेय जी ने भी स्थानीय जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। ग्राम पंचायत पलास की ग्राम प्रधान श्रीमती राजमती राणा ने ग्राम पंचायत पलास के अंतर्गत सड़क निर्माण की मांग रखी। ग्राम पंचायत जड़धार गांव की ग्राम प्रधान जी ने भी नागणी से जड़धार गांव मोटर मार्ग के डामरीकरण की बात रखी। ग्राम प्रधान बागी मठियाण गांव ने क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या के समाधान की मांग की।
बीज बचाओ आंदोलन के जनक श्री विजय जड़धारी जी ने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। विजय जड़धारी जी की इस मांग पर डॉक्टर पंकज कुमार पांडेय जी ने जिला आबकारी अधिकारी को तलब किया। जिला आबकारी अधिकारी ने समस्या के तुरंत समाधान का आश्वासन दिया।

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता नौटियाल ने नागणी बाजार में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण की मांग रखी। सिल्ला सौड़ के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के सचिव के सम्मुख पेयजल की समस्या का संज्ञान लेने की बात कही। सिल्लासौड़ के ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव से पानी चंबा, सहित विभिन्न स्थानों तक सप्लाई किया जाता है लेकिन गांव से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित स्रोत से गांव के लोगों को पेयजल आपूर्ति नहीं कराई जा रही है।
राजकीय इंटर कॉलेज नागणी के जीर्ण शीर्ण कक्षा कक्षों की मरम्मत तुरंत कराने का मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री एस पी सेमवाल जी ने आश्वासन दिया।

इस अवसर पर क्षेत्र वासियों ने बिजली, पानी, सड़क, अस्पताल, पशु चिकित्सालय में डॉक्टर की नियुक्ति सहित विभिन्न मुद्दे उठाए। डॉक्टर पंकज कुमार पांडेय जी ने समस्याओं का समाधान करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। कुल मिलाकर आज का चौपाल कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा। जनता में कई दिनों से उत्साह का माहौल था। डॉक्टर पंकज कुमार पांडेय जी ने भी जनता को मायूस नहीं किया। उन्होंने जनता की अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी उप जिलाधिकारी, टिहरी लोक निर्माण विभाग के समस्त अधिकारियों सहित जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व ग्राम प्रधान पलास विजयपाल सिंह राणा, दीप डबराल, ममता नौटियाल, चौकी प्रभारी नागणी दीपक लिंगवाल, हुकम सिंह पुंडीर, दिनेश चमोली, राम प्रकाश कोठारी, अरविंद पवार, राजेश अग्रवाल, विनोद कुमार भट्ट, लाखीराम बेलवाल, कुंदन जी, अमित राणा, मुकेश रावत, सचिन रावत, शुभम, अमित राणा दीपेश, जगदीश ग्रामीण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button