डोईवाला
आज दिनांक 11/10/2023 को आर्डिनेंस फैक्ट्री परिसर रायपुर, देहरादून के खेल मैदान में आयोजित जनपद देहरादून की जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अन्तर्गत हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर *राजकीय प्राथमिक विद्यालय अपर जौली* की कक्षा-3 की छात्रा *साक्षी ने प्रथम स्थान* प्राप्त किया व *द्वितीय स्थान* इसी विद्यालय के कक्षा-5 के छात्र *प्रजेश* ने प्राप्त कर विकासखंड डोईवाला को गौरवान्वित किया।
अब साक्षी एवं प्रजेश माह नवम्बर के प्रथम सप्ताह में आयोजित *राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता* में जनपद देहरादून का प्रतिनिधित्व करेंगे।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय अपर जौली के प्रधानाध्यापक श्री सिद्धार्थ शर्मा एवं अध्यापिका श्रीमती कालिंदी नेगी ने कहा कि विद्यालय विकास योजना में लेख सुधार को महत्व देते हुए प्रत्येक छात्र-छात्रा के लेख में उत्तरोत्तर प्रगति से ही ऐसे परिणाम संभव हुए हैं। श्री शर्मा ने कहा कि भविष्य में भी लेख सुधार, योगाभ्यास, पुस्तकालय का अधिकाधिक प्रयोग, खेलकूद आदि शिक्षण गतिविधियों में विद्यालय के बच्चे प्रमुखता से सम्मिलित होते रहेंगे; ऐसा हमारा प्रयास रहेगा। प्रातःकालीन शिष्टाचार व प्रार्थनासभा की गतिविधियों को छात्र-छात्राओं हेतु अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बनाए जाने का भी हमारा संकल्प है।
साक्षी एवं प्रजेश की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन समिति, सामाजिक संगठनों, अभिभावकों, प्रधानाध्यापक सिद्धार्थ शर्मा, शिक्षिका कालिंदी नेगी, योग शिक्षिका राशि राठौर ने साक्षी एवं प्रजेश को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।