देहरादून : प्रधानमन्त्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ग्राम सिल्ला, विकास खण्ड रायपुर के किसानों द्वारा जनता दरबार देहरादून में जिलाधिकारी महोदया को की गई शिकायत के क्रम में जिलाधिकारी महोदया के आदेशानुसार मुख्य कृषि अधिकारी देहरादून द्वारा जांच की गई।
जांच में “भूमि संरक्षण अधिकारी रायपुर” द्वारा अनियमितता की पुष्टि होने के बाद अब किसानों को पाइप आदि वितरित किए जा रहे हैं।
राजधानी देहरादून के विकासखण्ड रायपुर में किसानों के साथ की जा रही धोखाधड़ी से किसानों में आक्रोश है। किसानों का कहना है कि सरकार दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करे।