देहरादून//डोईवाला
संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ की आपातकालीन बैठक भानियावाला के दून जायका होटल में आयोजित की गई। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी ममगाईं द्वारा बताया गया कि हम लोगों की नर्सिंग भर्ती का पोर्टल 12 दिसंबर को एक नियम बनाने के लिए बंद कर दिया गया था। हमारे संगठन और प्रदेश के सभी नर्सिंग बेरोजगारों की मांग को देखते हुए माननीय मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि जिन लोगों का चयन स्वास्थ्य विभाग के 1564 पदों पर हो चुका है उन लोगों को चिकित्सा शिक्षा के 1455 पदों पर दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा क्योंकि यह भर्ती वर्षवार वन टाइम सेटलमेंट के तहत की गई है; इसलिए एक अभ्यर्थी को एक बार ही मौका दिया जाएगा।
प्रदेश के अधिक से अधिक नर्सिंग बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और 14 वर्षों बाद हो रही नर्सिंग भर्ती में ओवररेज हो रहे सभी नर्सिंग बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे; किंतु काफी समय व्यतीत होने के बाद भी अभी तक नए नियमों के साथ हमारा पोर्टल नहीं खोला गया है जबकि आचार संहिता किसी भी समय लग सकती है।
अध्यक्ष मीनाक्षी ने बताया कि कल हमारे संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत जी को उनके यमुना कॉलोनी आवास पर मिला। माननीय मंत्री जी द्वारा बताया गया कि सुसंगत नियमों के साथ आपका पोर्टल आचार संहिता से पहले खोल दिया जाएगा और आप का यह मुद्दा 4 तारीख की केबिनेट में भी रखा जायेगा। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग बेरोजगार भारी बारिश के वावजूद हर जिले से पहुंचे।
बैठक में वर्षवार नर्सिंग भर्ती के लिए सर्वसम्मति से माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी और माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत जी का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया गया। 14 वर्षों के बाद आज पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को 1400 नर्सिंग अधिकारी मिले हैं जिससे पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी है। संगठन के सभी सदस्यों ने माननीय स्वास्थ्य मंत्री से जल्द से जल्द पोर्टल खुलवाने और भर्ती करने की मांग की। आज के कार्यक्रम में महिपाल सिंह कृषाली, शैलेश राणा, विकास पुंडीर, स्वाति, निशा, प्रभा, मोनिका, शीतल, बिंदु, अनीता, सुनील दत्त, गजेंद्र सिंह, भरत चौहान, विनोद, मंजीत, शुभम, आयुष, सहित सैकड़ो की संख्या में नर्सिंग बेरोजगार उपस्थित रहे।