ऋषिकेश//नरेंद्र नगर//कुशरेला
इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रफी ने कहा कि *12 मार्च 2024 का पहला रोजा है।* गुर्जर नेता मोहम्मद रफी ने कहा कि सभी मुसलमानों से गुजारिश है कि आप इस प्यारे *रमजान मुबारक जो बरकतें, खुशियां और भाईचारा को मजबूत करने और खुशी के पैगाम को लेकर आया है*। इस प्यारे पवित्र महीने में पूरे 30 रोजा रखें और साथ में एक सच्चे मुसलमान होने के नाते रातों इबादत करें।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य *गुर्जर मोहम्मद रफी ने यह भी कहा कि रमजान मुबारक देश और दुनिया में खुशी का बड़ा पैगाम लेकर आया है।* रफी गुर्जर ने कहां इस रमजान महीने में पानी तक सच्चा मुसलमान नहीं पीता; जो अल्लाह की राह में अपने नफ़्स को इतना काबू पा सकता है तो वह इंसान प्यार और मोहब्बत को भी और अमन और चैन को भी आगे बढ़ा सकता है। *रमजान मुबारक देश व दुनिया के लिए अमन और चैन लेकर आता है* और इस प्यारे महीने में देश व दुनिया में अमन चैन की दुआएं मांगी जाती हैं। मोहम्मद रफी ने कहा कि हर मुसलमान अपने देश के लिए भाईचारा और प्यार मोहब्बत के लिए दुआएं करे। हमारा देश अमन और चैन से बहुत बुलंदियों की ओर जाए।