कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी): उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल और उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. वी. एन. खाली भी मौजूद रहे।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुकरेती और निदेशक डॉ. खाली ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। अपने दौरे के दौरान डॉ. रावत ने छात्रों और शिक्षकों से संवाद किया, जिसमें उन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए विचारों और नवाचारों पर ज़ोर दिया। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
शिक्षकों के साथ हुई बातचीत में डॉ. रावत ने उनकी समस्याओं को भी सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। इसके अलावा, उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।