देहरादून//डोईवाला
राजधानी देहरादून के शास्त्री नगर में *बिजल्वाण भ्रातृ मंडल समिति ( रजि०) का वार्षिक सम्मेलन* बड़े धूमधाम के साथ आयोजित किया गया; जिसमें पूरे प्रदेश और देश से आए सभी विद्वानों, भाई बंधुओं द्वारा सैकड़ो की संख्या में प्रतिभाग किया गया। सर्वप्रथम *संगठन के अध्यक्ष पंकज बिजल्वाण और पूर्व अध्यक्ष मातवर प्रसाद बिजल्वाण द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।*
इस अवसर पर दूर-दूर से आए विद्वान वक्ताओं द्वारा बताया गया कि बिजल्वाण भ्रातृ मंडल समिति ( रजि०) संगठन को बड़ा करना और प्रदेश और देश में अलग-अलग स्थानों पर बसे अपने लोगों को एकत्र कर समाज सेवा के कार्यों के लिए प्रेरित करना इस समिति का मुख्य उद्देश्य है। *समिति के अध्यक्ष पंकज बिजल्वाण द्वारा बताया गया कि मंजगांव उत्तरकाशी में अस्पताल निर्माण के लिए भी उनकी समिति द्वारा कार्य किया जा रहा है;* और समाज में वंचित और जरूरत मंद, गरीब होनहार बच्चों के लिए समिति हमेशा से ही उनका उत्साहवर्धन करती है और उनके लिए छात्रवृत्ति का प्रावधान किया जा रहा है। संगठन के *वरिष्ठ कार्यकर्ता हरिकृष्ण बिजल्वाण द्वारा* भी समिति के पूर्व में किए गए कार्यों की सराहना की गई और भविष्य के लिए सभी बिजल्वाण बंधुओ का आह्वान किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी समिति और संगठन से जुड़े, संगठन को बढ़ाकर अपने उत्तराखंड और पहाड़ के लिऐ ,यहां के गरीब निवासियों के लिए समाज सेवा के लिए लोगों को प्रेरित करें जिससे कि पहाड़ों और हमारे गांवों से हो रहे पलायन को रोका जा सके।
आज के कार्यक्रम में गांव से बुलाए रसोईया द्वारा भड्डू की दाल – भात भी सभी के लिए रखा गया था जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगों ने पारंपरिक भोजन का आनंद लिया।
आज के कार्यक्रम में समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता शेखरानंद बिजल्वाण, सचिव सोहनलाल बिजल्वाण, संस्थापक सदस्य बिजेंद्र बिजल्वाण, लाखीराम बिजल्वाण, प्यारेलाल बिजल्वाण, सुरेंद्रमोहन बिजल्वाण, प्रेमदत्त, सुंदरलाल, ओमप्रकाश, अनिल, अजय, गौरव, मनीष, विजय प्रकाश, नवनीत बिजल्वाण आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थिति रहे।