कोटद्वार
जनपद पौड़ी गढ़वाल की यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत कूनाऊ चोड़ गुर्जर बस्ती में मोहम्मद रफी गुर्जर (भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) के द्वारा गुर्जर समाज में जाकर भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में गुर्जर समाज को जोड़ा। गुर्जर नेता मोहम्मद रफी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं नरेंद्र मोदी जी देश के लिए जरूरी हैं। मोहम्मद रफी ने कहा कि गुर्जर समाज अपने देश के लिए समय-समय पर बलिदान देता रहा है। गुर्जर समाज ने इस देश के लिए बड़ी-बड़ी कुर्बानी दी हैं।
श्री रफी ने कहा कि आज भी उत्तराखंड का वन गुर्जर समाज मूलभूत सुविधाओं से वंचित है; पर गुर्जर समाज हर वक्त देश के साथ खड़ा था खड़ा है और खड़ा रहेगा। मोहम्मद रफी ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार गुर्जर समाज का हित अवश्य सोचेंगे। इस अवसर पर तीन राज्यों की जीत पर गुर्जर समाज ने जश्न मनाया। गुर्जर समाज की महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा आफताब गुर्जर, गनी गुर्जर, सुलेमान गुर्जर नजीर बीबी गुर्जर, बानो, बेबी गुर्जर सहित बड़ी संख्या में गुर्जर समाज उपस्थित रहा।