उत्तराखंड//कर्णप्रयाग
(अंकित तिवारी)
पीजी कॉलेज से सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. के.एल. तलवाड़ ने साहित्य और सृजनात्मक लेखन में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए ‘साईं सृजन पटल’ की स्थापना की है। सेवानिवृत्ति के चार माह के भीतर ही डॉ. तलवाड़ ने इस पटल को स्थापित कर लेखन कार्य को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाया है।
‘सृजन पटल’ का मुख्य उद्देश्य युवाओं को लेखन, रिपोर्टिंग, प्रेस फोटोग्राफी, फीचर लेखन और अभिलेखों के रखरखाव तथा प्रस्तुतीकरण के क्षेत्र में प्रशिक्षित करना है। यह पटल उन्हें न केवल इन विषयों की बारीकियों से अवगत कराएगा, बल्कि व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान करेगा, जिससे वे अपने लेखन कौशल को निखार सकें। इस पटल के माध्यम से युवा साहित्यकारों को मार्गदर्शन, प्रोत्साहन और एक मंच मिलेगा, जहाँ वे अपनी रचनात्मकता को उभार सकेंगे।
इसके साथ ही ‘सृजन पटल’ मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्गीय साईं दास तलवाड़ छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगा, जिससे उन्हें अपनी शिक्षा और साहित्यिक यात्रा को आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी। यह छात्रवृत्ति उन विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगी जो साहित्य के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
डॉ. तलवाड़ की इस अभिनव पहल से युवाओं को साहित्य और सृजन के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे। ‘सृजन पटल’ के माध्यम से एक नई पीढ़ी को लेखन की कला में निपुण बनाने की दिशा में यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।