ऋषिकेश(अंकित तिवारी): दिनांक 24 सितंबर 2024 को श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, ऋषिकेश कैंपस में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा एक महत्वपूर्ण प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में गुरुग्राम की प्रतिष्ठित प्लेसमेंट एजेंसी एनआईआईटी लिमिटेड की टीम भाग लेगी। एनआईआईटी से टीम लीडर शिवम कुमार तिवारी, सेल्स मैनेजर आशुतोष सिंह और सीनियर सेल्स एग्जीक्यूटिव वैभव सिंह चौहान इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित होंगे।
प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजन से पूर्व श्री वैभव चौहान ने परिसर निदेशक प्रोफेसर महावीर सिंह रावत और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ. एस.के. कुड़ियाल से मुलाकात की और ड्राइव के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा, कला संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डी.सी. गोस्वामी, वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रोफेसर कंचन लता सिन्हा, डॉक्टर गौरव वाष्णेय, डॉ. एस.के. नौटियाल आदि वरिष्ठ शिक्षाविद् भी उपस्थित रहे।
परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने कहा, “हमारे कैंपस में यह तीसरी बार प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। यह छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, और मैं सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएँ देता हूँ।”
संयोजक डॉ. एस.के. कुड़ियाल ने बताया, “यह प्लेसमेंट ड्राइव माननीय कुलपति जी के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही है। यह कैंपस के विद्यार्थियों के लिए रोजगार के नए अवसर खोलने का एक महत्वपूर्ण कदम है और उनके उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।”
इस ड्राइव से छात्रों को नौकरी पाने का एक महत्वपूर्ण मंच मिलेगा और कैंपस प्लेसमेंट की दिशा में एक और सफल कदम साबित होगा।