उत्तराखंडदेश-विदेशयूथशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

कर्णप्रयाग महाविद्यालय में एनएसएस के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

कर्णप्रयाग/चमोली (अंकित तिवारी) – डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय के निर्देशानुसार ‘माई भारत’ अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और समाज में मानवता की सेवा में योगदान देना था।

शिविर का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में किया गया, जहां राजकीय चिकित्सालय कर्णप्रयाग के चिकित्सकों की एक अनुभवी टीम ने चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं। टीम ने रक्तदाताओं की पूरी जांच की और यह सुनिश्चित किया कि रक्तदान प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित है और सभी स्वास्थ्य मानकों का पालन किया जा रहा है। इस अवसर के मुख्य अतिथि चमोली जिले के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी और प्रसिद्ध सर्जन डा. राजीव शर्मा ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे जीवन रक्षक कार्य बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इस पुनीत कार्य में योगदान देना चाहिए। विशिष्ट अतिथियों समाजसेवी अरविंद चौहान और आदित्य राम बहुगुणा ने भी रक्तदान के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि इससे न केवल जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि समाज में आपसी भाईचारा और सहानुभूति का विकास भी होता है।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी. एन. खालि ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से महाविद्यालय में सकारात्मक ऊर्जा और सेवा भाव का संचार हुआ है, जिससे छात्रों और समाज के लोगों को प्रेरणा मिली है। इस दौरान डा. शिप्रा ने रक्तदान के सामाजिक एवं स्वास्थ्य लाभों पर जानकारी दी।

रक्तदान शिविर में राजकीय महाविद्यालय नंदासैण के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. रितु, डा. पूनम, डा. नीतू दत्त नौटियाल और डा. सुबोध ने अपने महाविद्यालय के स्वयंसेवी दल के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने रक्तदान के प्रति उत्साह दिखाया, और डा. मदन लाल शर्मा, हिमानी, रोहित सिंह, गिरीश राणा एवं अनिल रावत ने रक्तदान किया।

शिविर के अंत में सभी प्रतिभागियों ने रक्तदान की शपथ ली और भविष्य में इस तरह के सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। इस सफल आयोजन ने महाविद्यालय और समाज में सेवा की भावना को प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button