उत्तराखंड(अंकित तिवारी): हरिद्वार स्थित उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित सोलहवां संस्कृत महोत्सव 15 अक्टूबर से विकासखंड स्तर पर प्रारंभ हो रहा है। चंबा ब्लॉक का संस्कृत महोत्सव राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, चंबा, टिहरी गढ़वाल में दो दिवसीय आयोजन के तहत 15 और 16 अक्टूबर को संपन्न होगा।
खंड संयोजक इंद्र मोहन डोभाल ने जानकारी दी कि इस महोत्सव का उद्घाटन 15 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख चंबा, शिवानी बिष्ट द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, उनियालसारी के प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह परमार करेंगे, जबकि सारस्वत अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य विजेंद्र उनियाल उपस्थित रहेंगे।
इस महोत्सव में कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 15 अक्टूबर को कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत नाटक, समूह गान, समूह नृत्य, वाद-विवाद, आशु भाषण, और श्लोक उच्चारण प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि 16 अक्टूबर को वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी।
समापन समारोह 16 अक्टूबर को होगा, जिसकी अध्यक्षता जयवीर सिंह सजवाण करेंगे, और मुख्य अतिथि संजय मैठाणी होंगे। आयोजन का संचालन खंड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार हल्दियानी के मार्गदर्शन में होगा। डोभाल ने सभी संस्कृत प्रेमियों से इस महोत्सव में शामिल होकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करने का आह्वान किया है।