कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी): डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में एनसीसी इकाई द्वारा 76वां एनसीसी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी. एन. खाली ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने एनसीसी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे छात्रों के व्यक्तित्व विकास और राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरक बताया।
एनसीसी प्रभारी डॉ. नरेंद्र पंघाल ने एनसीसी की अनुशासन और सेवा भावना पर जोर देते हुए प्रत्येक कैडेट को राष्ट्र निर्माण के लिए सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभागार में एनसीसी की 13 एसडी प्लाटून द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समूह नृत्य, गायन, संगीत, नृत्य, चित्रकला, और रंगोली प्रतियोगिताओं ने दर्शकों का मन मोह लिया।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया। समूह नृत्य और गायन प्रतियोगिता में एनसीसी द्वितीय वर्ष के कैडेट्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल गायन में ज्योति ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता में एनसीसी प्रथम वर्ष के कैडेट्स ने बाजी मारी।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. चंद्रावती टम्टा, डॉ. एम. एल. शर्मा, डॉ. स्वाति सुंदरियाल, डॉ. हीना नौटियाल, एनसीसी कैडेट्स और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ के एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. राजेंद्र राणा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।