कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी): डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग, चमोली में 1 यूके बटालियन एनसीसी गोपेश्वर के कार्यवाहक कमान अधिकारी कर्नल राजेश रावत ने एनसीसी यूनिट का एक दिवसीय निरीक्षण किया। उनके साथ हवलदार ईश्वर सिंह और विपिन कुमार भी उपस्थित रहे।
महाविद्यालय पहुंचने पर एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य गेट से एनसीसी कार्यालय तक कर्नल रावत का पायलटिंग करते हुए स्वागत किया। एनसीसी प्रभारी डॉ. नरेंद्र पंघाल और कैडेट अनुपमा व साक्षी ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उन्हें सम्मानित किया।
कर्नल रावत ने यूनिट के दस्तावेज, अध्ययन कक्ष और स्टोर कक्ष का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया और अपने संबोधन में कैडेट्स को अनुशासन और नियमित अभ्यास का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास और निरंतर अभ्यास के साथ बाहरी अवरोध भी प्रगति में बाधा नहीं बन सकते।
गणतंत्र दिवस कैम्प (आरडीसी) के लिए चयनित कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने दृढ़ संकल्प और लक्ष्य के प्रति समर्पण की भावना को विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने कैडेट्स को अच्छे नागरिक बनने और राष्ट्र सेवा में योगदान देने का आह्वान किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी.एन. खाली ने कर्नल रावत का स्वागत करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से कैडेट्स को प्रेरणा मिलेगी और वे अपने उद्देश्यों को हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्पित होंगे।
कर्नल रावत के दौरे से एनसीसी कैडेट्स में नई ऊर्जा का संचार हुआ, और उन्होंने मेहनत और समर्पण के साथ अपने लक्ष्यों को पाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी डॉ. नरेंद्र पंघाल समेत सभी कैडेट्स उपस्थित रहे।