ऋषिकेश(अंकित तिवारी):ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में कार्यरत श्रमिकों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर एम्स ऋषिकेश द्वारा एक निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। यह शिविर ब्यासी क्षेत्र स्थित परियोजना के पैकेज-2 में लगाया गया, जहां एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 100 से अधिक श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें आवश्यक चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया।
एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने शिविर का उद्घाटन किया और श्रमिकों को स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी सलाह दी। शिविर में जनरल मेडिसिन, टेलिमेडिसिन, और बायोइन्फोर्मेटिक्स विभाग के विशेषज्ञों ने श्रमिकों का मेडिकल परीक्षण किया। शिविर में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों का उपयोग करते हुए, रिज्यूवेन कंपनी द्वारा श्रमिकों के वाईटल्स, डेंटल चेकअप, विजन परीक्षण, हेमोग्लोबिन, और ईसीजी स्कैन जैसी जांचें की गईं।
इसके अलावा, एम्स के चिकित्सकों ने श्रमिकों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित कीं। इस पहल का उद्देश्य श्रमिकों को कार्यस्थल पर ही प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करना था। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. रजत शर्मा, डॉ. विवेक सिंह मलिक, डॉ. ख्याति गुप्ता और अन्य चिकित्सकों ने भाग लिया।
एम्स ऋषिकेश और रेल विकास निगम लिमिटेड (आर.वी.एन.एल.) के बीच पहले से ही एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) हस्ताक्षरित है, जिसके तहत नियमित स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन और टेलीकंसल्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
प्रो. मीनू सिंह ने इस पहल को श्रमिकों के स्वास्थ्य के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता के रूप में बताया और आगे भी इस तरह के शिविरों के आयोजन की बात की।