ऋषिकेश//रायवाला
दिनांक 24 दिसंबर को रा० इ० का० रायवाला (देहरादून) में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्व० इन्द्रमणी बड़ोनी जी का जन्मदिन लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम आज कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य *श्री विजयमल सिंह यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रजल्लवन के साथ श्री इन्द्रमणी बड़ोनी जी के चित्र का अनावरण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये। साथ ही समस्त विद्यालय परिवार ने माँ सरस्वती को प्रणाम कर लोकनायक को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। विद्यालय के शिक्षक श्री सत्ये सिंह राणा ने स्थानीय गढ़वाली बोली में कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री इन्द्रमणी बड़ोनी जी के बारे में विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं को दी।
इस अवसर पर बच्चों ने गढ़वाली, कुमाऊँनी, जौनसारी बोली में कई सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा स्थानीय स्तर पर किये जाने वाले विभिन्न सामूहिक नृत्य का भी प्रदर्शन किया। आज लोक संस्कृति दिवस पर छात्र-छात्राओं द्वारा स्थानीय पौष्टिक एवं स्वादिष्ट व्यंजन/ पकवान के स्टॉल भी लगाये।
*आज के कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयमल सिंह यादव सहित कार्यक्रम प्रभारी सत्ये सिंह राणा, विकास पाण्डेय, अशोक प्रकाश बौड़ाई, राजेन्द्र कुमार, मनीषा खेमान, मंजू उनियाल, रश्मि चौधरी, गीता गड़िया, धूम सिंह खण्डेलवाल, शिव प्रसाद सिमल्टी, दिवाकर प्रसाद खण्डूड़ी(मीडिया प्रभारी), चन्द्रमोहन ममगाँई, प्रेमचन्द भारद्वाज,गंभीर सिंह राँगड़, राकेश कुमार, वैभव पोखरियाल, शीला देवी, पूनम देवी आदि सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को संस्कृति पर आधारित साहित्यकार स्वर्गीय कान्ता प्रसाद ढौंडियाल जी की स्मृति में उनके द्वारा लिखित पुस्तकें भेंट की गयी।