देहरादून(अंकित तिवारी):- भटिंडा, पंजाब में 05 से 16 जनवरी 2025 तक आयोजित होने जा रही ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता 2024-25 में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की टीम में सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय पीजी कॉलेज, साहिया के तीन छात्रों का चयन हुआ है। इस उपलब्धि से क्षेत्र में उत्साह और गर्व का माहौल है।
कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी रिंकूदास भारती ने जानकारी दी कि महाविद्यालय के तीन छात्रों—अर्षित तोमर (61 किलोग्राम भार वर्ग), सचिन कुमार (65 किलोग्राम भार वर्ग), और विशु तोमर (ग्रीको-रोमन कुश्ती)—ने विभिन्न भार वर्गों में अपनी उत्कृष्टता साबित कर टीम में स्थान पाया है।
महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने इस उपलब्धि को महाविद्यालय और क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण बताया। उन्होंने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। साथ ही उन्होंने छात्रों को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
ऑल इंडिया कुश्ती प्रतियोगिता में छात्रों की भागीदारी न केवल महाविद्यालय बल्कि पूरे साहिया क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।