यूथ

देहरादून राउंड टेबल-51 की सराहनीय पहल: बालिका छात्रावास में स्वच्छता और सशक्तिकरण के लिए कदम

देहरादून(अंकित तिवारी): राउंड टेबल-51 ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए बालिका छात्रावास में रहने वाली 150 अनाथ और जरूरतमंद लड़कियों के लिए बेहतर स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध कराने का सराहनीय कदम उठाया है।

इस पहल के तहत छात्रावास में चार शौचालय और चार बाथरूम का निर्माण किया जा रहा है, जिससे इन लड़कियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके। इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन संगठन के अध्यक्ष गौतम तनेजा, उपाध्यक्ष आयुष वासु, ट्रस्टी नमन मारवाह, और वीके कंस्ट्रक्शन के निदेशक विनीत यादव की उपस्थिति में हुआ।

प्रेमनगर स्थित यह बालिका छात्रावास देशभर से आने वाली लड़कियों के लिए एक सुरक्षित आश्रय स्थल है, जो शिक्षा और रहने की सुविधाएं प्रदान करता है। हालांकि, सीमित संसाधनों के कारण यहां कई समस्याएं थीं, जिन्हें देखते हुए देहरादून राउंड टेबल-51 ने यह कदम उठाया।

राउंड टेबल इंडिया का गर्वित अध्याय, देहरादून राउंड टेबल-51, समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहल केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण नहीं है, बल्कि इन लड़कियों के लिए एक सम्मानजनक और उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करने की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button