“देहरादून रायपुर”
“जन विकास समिति” बड़ासी ग्रांट ने आज नरेंद्रनगर वन प्रभाग के कुशरेला रेंज में रह रहे वन गुर्जरों को मकर सक्रांति के पावन पर्व पर गर्म कपड़े, कंबल, स्वेटर ,जैकेट ,इनर आदि बांटे।
वन गुज्जर ट्राइबल युवा संगठन ने जन विकास समिति का आभार व्यक्त करते हुए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। जन विकास समिति के अध्यक्ष “आनंद मनवाल” ने वन गुर्जरों को आगे बढ़ने व वन गुर्जरों के बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। और जन विकास समिति के सदस्य “अरविंद मनवाल” जी के विशेष सहयोग के लिए अध्यक्ष आनंद मनवाल ने आभार व्यक्त करते हुए आगे भी जन विकास समिति द्वारा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का वादा किया।