ढालवाला//ऋषिकेश//मुनिकीरेती//
संस्कारशाला परिवार के द्वारा 8 मार्च 2025 को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साहित्यकार विदुषी महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथि सत्कार और तिलककरण एवं स्वस्तिवाचन की मधुर ध्वनि के साथ वातावरण आध्यात्मिक बन गया। संरक्षक श्री महेश कुड़ियाल संयोजक धर्मगुरु आचार्य दिनेश सेमल्टी ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षाविद शीला रतूड़ी जी का स्वागत किया।
पुनः संयुक्त रूप से दीपक प्रज्वलन और श्री विवेकानंद कुड़ियाल के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आचार्य सन्तोष व्यास के द्वारा अतिथियों का परिचय दिया गया। कार्यक्रम की शोभा शोभा बढ़ाने वाली साहित्यकार श्रीमती आशा भट्ट सिद्धि डोभाल, श्रीमती अंजना कंडवाल विशम्बरी भट्ट, डॉ रचना कुंदनानी, दीपिका संगतानी, सविता रतूड़ी, प्रियंका भट्ट, रश्मि पैन्यूली एवं श्रीमती उर्मिला बेलवाल आरती कुड़ियाळ, मंजू कुड़ियाळ, संजना सेमल्टी को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया और श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की गई।पुनः सभी आगंतुक महिला साहित्यकारों और कवि श्री राजेश नौटियाल, वीरेन्द्र सेमवाल विक्रम सिंह नेगी द्वारा काव्य पाठ किया गया। इस अवसर पर श्री नवीन कुंदनानी श्री विवेकानंद कुड़ीयाल एवं समस्त संस्कारशाला पदाधिकारी गण उपस्थित थे। आचार्य सन्तोष व्यास के द्वारा मुख्य अतिथि, एवं संयोजक आयोजक श्री महेश कुड़ियाल श्री दिनेश सेमल्टी, सहित
सभी अतिथिगणों साहित्यकारों/आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। सूक्ष्म जलपान के बाद कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती शीला रतूड़ी द्वारा समापन की घोषणा की गई।