कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी): कर्णप्रयाग महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेवी सलोनी ने ओडिशा में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। शिविर के दौरान हुई एक्सटेम्पोर (तात्कालिक भाषण) प्रतियोगिता में सलोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया।
3 से 9 मार्च 2025 तक चले इस शिविर में उत्तराखंड टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए सलोनी और संध्या का चयन हुआ था। देशभर से आए एनएसएस स्वयंसेवियों के बीच सलोनी ने अपनी बौद्धिक क्षमता और प्रभावशाली वक्तृत्व कला का परिचय देते हुए यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।
महाविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल
सलोनी की इस सफलता पर कर्णप्रयाग महाविद्यालय में जश्न का माहौल है। एनएसएस राज्य समन्वयक डॉ. सुनैना रावत ने बधाई देते हुए कहा, “सलोनी की यह उपलब्धि पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। यह हमारे स्वयंसेवियों की मेहनत और समर्पण को दर्शाती है।”
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी. एन. खाली, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रावती टम्टा और डॉ. हिना नौटियाल ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करना अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास का परिचायक है। यह उपलब्धि न केवल सलोनी के लिए बल्कि एनएसएस इकाई और पूरे उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है।
सलोनी की यह सफलता निश्चित रूप से अन्य स्वयंसेवियों को प्रेरित करेगी और भविष्य में उत्तराखंड से और भी प्रतिभाशाली युवा राष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ेंगे।