देहरादून//डोईवाला//थानों
आज मातृभूमि सेवा संगठन रामनगर डांडा, थानो एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया गया।
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी थानो रेंज श्री एन• एल• डोभाल जी ने सभी से आग्रह किया कि पौधारोपण करना और उनकी रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने पौधारोपण के साथ-साथ पौधों की रक्षा करने का संकल्प लेने का भी सभी से आग्रह किया।
मातृभूमि सेवा संगठन के अध्यक्ष अमित कुकरेती ने इस अवसर पर कहा कि पूरे विश्व को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं युवाओं को सही दृष्टि से समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए।
पौधारोपण कार्यक्रम में ग्रामवासी चन्डी प्रसाद कोटनाला, आचार्य प्रमोद कोठारी, अमित कुकरेती, मनीष तिवारी, संदीप नेगी, मुकेश बहुगुणा एवं वन विभाग से वन क्षेत्राधिकारी एन• एल• डोभाल जी,
उप वन क्षेत्राधिकारी रामपाल पाठक, वन दरोगा भरत सिंह पंवार, वन आरक्षी विदेश नेगी, वन आरक्षी राजेश बिष्ट, अंकित कुमार, अरविन्द रावत आदि मौजूद रहे।