उत्तराखंडयूथशिक्षासामाजिक

राजधानी की बिटिया अनुष्का राणा ने बढ़ाया बड़ासी का मान

देहरादून//रायपुर//बड़ासी

विद्यालयी शिक्षा परिषद उत्तराखंड, रामनगर, नैनीताल द्वारा आज हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इंटरमीडिएट में प्रदेश की वरिष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान राजधानी देहरादून के विकासखंड रायपुर के राजकीय इंटर कालेज बड़ासी की छात्रा अनुष्का राणा ने प्राप्त किया। कुमारी अनुष्का ने राजधानी का मान बढ़ाया है। अनुष्का राणा की इस कामयाबी पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षकों, अभिभावकों एवं स्थानीय जनता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रा को उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
राजकीय इंटर कालेज बड़ासी के प्रधानाचार्य श्री परमानंद सकलानी जी ने विद्यालय की इस उपलब्धि का संपूर्ण श्रेय छात्रा अनुष्का राणा, उसके माता पिता, विद्यालय स्टाफ को देते हुए छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री सकलानी जी ने कहा कि छात्रा अनुष्का राणा ने अपने माता पिता, विद्यालय व पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।


छात्रा की इस उपलब्धि पर *ग्राम प्रधान बड़ासी श्री नितिन रावत जी, सामाजिक कार्यकर्ता आनंद मनवाल, राहुल मनवाल, उपदेश भारती, गणेश भारती, दयाल सिंह सोलंकी, श्रीमती रेणु चुनारा, दिनेश चुनारा, स्थानीय विधायक डोईवाला श्री बृजभूषण गैरोला जी सहित समस्त क्षेत्र वासियों ने छात्रा, उसके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी।
छात्रा अनुष्का राणा ने अंग्रेजी में 99, गणित में 96, भौतिक विज्ञान में 98, रसायन विज्ञान में 100 में से 100 और जीव विज्ञान में भी 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। छात्रा ने 500 अंकों में से 493 अंक प्राप्त करके 98.6% अंकों के साथ उत्तराखंड बोर्ड की श्रेष्ठता सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है। छात्रा कक्षा 10 में भी बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में रही है।विद्यालय में पूर्व में कार्यरत रहे व्यायाम शिक्षक श्री रविंद्र सिंह सैनी जी ने बताया कि छात्रा बहुत मेधावी है और अन्य छात्र-छात्राओं की अपेक्षा बहुत बुद्धिमान, परिश्रमी और अनुशासन प्रिय है। छात्रा अनुष्का राणा के पिता श्री रामेंद्र राणा जी इसी विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी में प्रवक्ता भौतिक विज्ञान के पद पर कार्यरत हैं। छात्रा। अनुष्का राणा की माताजी गृहिणी हैं।
हाईस्कूल में बोर्ड की श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा, जनपद बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज कुसुमखेड़ा, जनपद नैनीताल के जतिन जोशी संयुक्त रूप से रहे।

हाईस्कूल परीक्षा-2025 का कुल परीक्षाफल 90.77% है, इसमें बालकों का उत्तीर्ण 88.20% तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण 93.25% रहा।

KAMAL SINGH CHAUHAN, VIVEKANAND VMIC MANDALSHERA, BAGESHWAR तथा JATIN JOSHI, HGS SVM IC KUSUMKHERA, HALDWANI, NAINITAL ने हाईस्कूल परीक्षा में 496/500 कुल 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

KANAKLATA, SVM IC NEW TEHRI, TEHRI GARHWAL ने 495/500 कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में द्वितीय स्थान तथा बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

DIVYAM, GOSWAMI GANESH DUTT SVMIC, UTTARKASHI, PRIYA CAIC AGASTYAMUNI, RUDRAPRAYAG तथा DEEPA JOSHI, PP SVMIC NANKMATTA, U S NAGAR ने हाईस्कूल परीक्षा में 494/500 कुल 98.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 12439 कुल 11.32 प्रतिशत है।

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 30681 कुल 27.92 प्रतिशत है।

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 41966 कुल 38.19 प्रतिशत है।

 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 14631 कुल 13.31 प्रतिशत है।

 प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2025 में जनपद चम्पावत कुल 96.97 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहा है।

इण्टरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2025 के प्रमुख बिन्दु*

इण्टरमीडिएट* परीक्षा-2025 का कुल परीक्षाफल 83.23% है, इसमें बालकों का उत्तीर्ण 80.10% तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण 86.20% रहा।

ANUSHKA RANA, GOVT. INTER COLLEGE BADASI, DEHRADUN ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 493/500 कुल 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

KESHAV BHATT, S.P.I.C. KARBARI GRANT, DEHRADUN तथा KOMAL KUMARI, GOSWAMI GANESH DUTT SARASWATI VIDYA MANDIR I.C. UTTARKASHI ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 489/500 कुल 97.80% अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

AYUSH SINGH RAWAT, S.V.M.I.C. AWAS VIKAS RISHIKESH, DEHRADUN ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 484/500 कुल 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 7575 कुल 7.12 प्रतिशत है।

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 41290 कुल 38.82 प्रतिशत है।

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 38536 कुल 36.23 प्रतिशत है।

 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 415 कुल 0.39 प्रतिशत है।

प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा 2025 में जनपद पिथौरागढ़ कुल 91.90 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button