उत्तराखंडधर्म-कर्मयूथशिक्षासामाजिक

राजधानी देहरादून में सम्पन्न हुआ बिजल्वाण बंधुओं का दसवां सम्मेलन

उत्तराखंड//देहरादून

27 अप्रैल 2025 दिन रविवार को हर वर्ष की भांति राजधानी वेडिंग पॉइंट शास्त्री नगर देहरादून में बिजल्वाण भ्राता मंडल का वार्षिक मिलन समारोह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुनिकीरेती नगर पालिका से माननीय अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती नीलम बिजल्वाण रही। बिजल्वाण भ्राता मंडल के अध्यक्ष श्री पंकज बिजल्वाण, सचिव महेश बिजल्वाण और कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद बिजल्वाण के नेतृत्व में बहुत ही सुंदर और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच का संचालन प्यारे लाल बिजल्वाण जी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण और वर्तमान में नर्सिंग अधिकारी उपजिला अस्पताल ऋषिकेश द्वारा बताया गया कि यह हमारा बिजल्वाण बंधुओं का 10 वां सम्मेलन है और 11 वें सम्मेलन के लिए बड़े भाई हिमांशु बिजल्वाण द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि अगला सम्मेलन उनके वेडिंग पॉइंट ऋषिकेश में रखा जाएगा ।

बिजल्वाण भ्राता मंडल के अध्यक्ष पंकज बिजल्वाण ने संगठन की वर्तमान उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किस प्रकार संगठन अपने गांव के गरीब और निर्धन परिवार के बच्चों के लिए हर वक्त मदद को तैयार रहता है और देहरादून ही नहीं अपितु कहीं भी किसी को कोई सहायता की आवश्यकता होती हैं तो संगठन तत्परता से कार्य करता है । संगठन के सचिव महेश बिजल्वाण जी के प्रयासों से कुछ बिजल्वाण बंधु पूना महाराष्ट्र से भी शामिल होने सपरिवार आए थे, जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य रहा। संगठन के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बिजल्वाण जी द्वारा समर्थ परिवारों से संगठन के गरीब और निर्धन साथियों की मदद करने का आह्वान किया गया। संगठन के संस्थापक सदस्य श्री शेखरानंद जी, श्री मातव प्रसाद बिजल्वाण जी श्री सोहन लाल बिजल्वाण जी और श्री लाखी राम बिजल्वाण जी का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में सुंदर गढ़वाली और हिन्दी गीतों की प्रस्तुति भी की गई। बिजल्वाण डेंटल क्लीनिक द्वारा दंत मरीजों का उपचार निःशुल्क किया गया।

कार्यक्रम के अंत में *पहलगाम की घटना की कठोर निंदा और भर्त्सना करते हुए 2 मिनिट का मौन* भी रखा गया। सभी आगंतुकों के लिए भड्डू की दाल, भात का रसोइया चाचा जी द्वारा सुंदर आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. महावीर बिजल्वाण , डॉ. मोहित बिजल्वाण, डॉ. कोमल बिजल्वाण, दीपक बिजल्वाण, सुधीर बिजल्वाण, प्रेमदत्त बिजल्वाण, सुंदरलाल बिजल्वाण, ओमप्रकाश बिजल्वाण आदि सैकड़ों की संख्या में मातृ शक्ति और बिजल्वाण बंधु उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button