थानों
बड़ासी ग्रांट में लगातार हर वर्ष रामलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है यह हमारे लिए गौरव की बात है।
उक्त विचार बड़ासी ग्रांट में *श्री आदर्श रामलीला समिति* द्वारा आयोजित रामलीला के तीसरे दिन का शुभारंभ करते हुए *मातृभूमि सेवा संगठन रामनगर डांडा, थानो के अध्यक्ष *श्री अमित कुकरेती जी* द्वारा व्यक्त किए गए। श्री कुकरेती जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बड़ासी क्षेत्र में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्रति इतने स्नेह से प्रतीत होता है कि भगवान श्री राम जी का सम्बंध कभी न कभी इस क्षेत्र से अवश्य रहा होगा।
नौ दिन तक चलने वाली इस रामलीला के तीसरे दिन का शुभारंभ श्री अमित कुकरेती जी के कर कमलों से हुआ। आज की रामलीला में कैकेयी मन्थरा संवाद, कैकेयी दशरथ संवाद, राम वनवास के दृश्यों को दर्शाया गया।
*श्री आदर्श रामलीला समिति बड़ासी ग्रांट के अध्यक्ष श्री दिनेश चुनारा,* जी ने मातृभूमि सेवा संगठन के *अध्यक्ष अमित कुकरेती जी* का माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर देहरादून के प्रसिद्द *समाजसेवी श्री शिवदत्त अग्रवाल* का भी श्री आदर्श रामलीला समिति द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया। अपने संबोधन में श्री अग्रवाल जी ने रामलीला समिति द्वारा अपनी सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखने के लिए समिति का आभार जताया।
शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश ग्रामीण ने इस पुनीत अवसर पर उत्तराखंड के लोक कलाकार स्व• मास्टर अमीचंद भारती जी का स्मरण करते हुए उनकी सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने, पल्लवित एवं पुष्पित करने के लिए श्री आदर्श रामलीला समिति के प्रयासों की सराहना की। श्री ग्रामीण ने इस अवसर पर स्वर्गीय मास्टर अमीचंद भारती जी की स्मृति में बड़ासी क्षेत्र में उनकी मूर्ति स्थापना का आग्रह भी किया।
श्री आदर्श रामलीला समिति बड़ासी ग्रांट के *अध्यक्ष श्री दिनेश चुनारा* ने इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं और क्षेत्र वासियों से आग्रह किया है कि 2 दिसंबर तक चलने वाली इस रामलीला में आप परिवार सहित उपस्थित होकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करें एवं इस धरोहर को जीवित रखने में सहयोग करें।
श्री आदर्श रामलीला समिति बड़ासी ग्रांट द्वारा विगत कई वर्षों से आयोजित की जा रही इस रामलीला मंचन को लेकर क्षेत्र वासियों में उल्लास और उत्साह देखने को मिल रहा है। आज की रामलीला में श्रीमती रेनू चुनारा, पूरण राम जी, चरण जी, उपदेश भारती, गणेश भारती, रघुवीर जी, शिवदत्त अग्रवाल, दिनेश रावत, वंदना तिवारी, साधना तिवारी, श्रीमती सुचिता कुकरेती, राहुल, अनिल, दीपक सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।