डोईवाला/देहरादून(अंकित तिवारी):उत्तराखंड के एकमात्र अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र ‘गढ़वाल पोस्ट’ ने अपनी पत्रकारिता यात्रा के 30 गौरवपूर्ण वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर ‘साईं सृजन पटल’ के संयोजक एवं वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो. के.एल. तलवाड़ ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अखबार की निष्पक्ष, प्रमाणिक और सजग पत्रकारिता की सराहना की है।
प्रो. तलवाड़ ने कहा कि गढ़वाल पोस्ट विगत तीन दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में एक सजग प्रहरी की भूमिका निभा रहा है। यह न केवल अपने पाठकों को प्रतिदिन नवीनतम समाचारों से अवगत कराता है, बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुड़ी सारगर्भित और विचारोत्तेजक सामग्री भी प्रकाशित करता है। उन्होंने कहा कि इस अखबार की विशेषता यह रही है कि यह समाज के विशिष्ट योगदानकर्ताओं—व्यक्तियों और संस्थाओं—को ससम्मान स्थान देता है, और उनके कार्यों को सचित्र एवं निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करता है।
उन्होंने कहा कि मात्र दो रुपये के मूल्य में प्रतिदिन लगभग 16 पृष्ठों का अखबार घर-घर पहुंचाना अपने आप में एक कठिन कार्य है, लेकिन गढ़वाल पोस्ट की टीम यह कार्य वर्षों से बखूबी निभा रही है। इसमें अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय एवं स्थानीय समाचारों का सटीक संकलन पाठकों को मिलता है, जो इसे अन्य अखबारों से अलग पहचान दिलाता है।
प्रो. तलवाड़ ने इस बात पर भी प्रसन्नता जताई कि गढ़वाल पोस्ट समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को समय-समय पर ‘प्रतिष्ठित गढ़वाल पोस्ट अवार्ड’ से सम्मानित करता रहा है, जिससे प्रेरणा और सामाजिक उत्तरदायित्व को बल मिलता है।
उन्होंने बताया कि वे स्वयं पिछले 16 वर्षों से गढ़वाल पोस्ट के नियमित पाठक हैं और हर सुबह इसकी प्रतीक्षा करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। 30 वर्षों की इस पत्रकारिता यात्रा की सफलता के लिए उन्होंने सम्पादक सतीश शर्मा, समाचार संपादक अशोक पी. मिश्रा सहित पूरी संपादकीय टीम को शुभकामनाएं व बधाई दी।
यह अवसर न केवल गढ़वाल पोस्ट की पत्रकारिता उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि उन मूल्यों की पुनः पुष्टि भी है जिन पर यह अखबार प्रारंभ से लेकर अब तक अडिग बना हुआ है—निष्पक्षता, सामाजिक सरोकार और पत्रकारिता की निष्ठा।