रायपुर/बड़ासी ग्रांट
बड़ासी ग्रांट में आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित तृतीय दिवस की रामलीला में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के टिहरी विभाग के सामाजिक समरसता प्रमुख डॉक्टर सुशील कोटनाला जी ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि राजा को समाज के वंचित, जरूरतमंद, उपेक्षित व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।
तृतीय दिवस की रामलीला का शुभारंभ ग्राम प्रधान बड़ासी ग्रांट राहुल मनवाल जी, पूर्व ग्राम प्रधान भोपाल पानी ऊषा सोलंकी जी, डॉक्टर सुशील कोटनाला जी, जगदीश ग्रामीण जी, ग्राम प्रधान भोपाल पानी रघुवीर जी ने उत्तराखंड के लोक कलाकार स्वर्गीय मास्टर अमीचंद भारती जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर सुशील कोटनाला जी ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम जी के जीवन से सभी को प्रेरणा लेने की सीख दी। उन्होंने कहा कि राम वन में जाकर वनवासियों की पीड़ा हरकर ही भगवान बने। डॉक्टर सुशील कोटनाला जी ने कहा कि राम के जीवन से हमें बहुत सुंदर संदेश मिलता है।
आज तृतीय दिवस की रामलीला में कैकेई मंथरा संवाद, कैकेई दशरथ संवाद और। श्री राम वनवास के दृश्य दिखाए गए। भगवान राम जी के वनवास गमन का दृश्य देखकर दर्शक रो पड़े।
श्री आदर्श रामलीला समिति बड़ासी ग्रांट के अध्यक्ष दिनेश चुनेरा और संरक्षक एवं निर्देशक दयाल सिंह सोलंकी जी ने अतिथियों का स्वागत किया। रामलीला के इस पावन अवसर पर श्रीमती रेनू चुनेरा, ऊषा सोलंकी, संगीत निर्देशक पूरण सिंह जी, आनंद मनवाल, रघुवीर सिंह जी, ग्राम प्रधान बड़ासी ग्रांट राहुल मनवाल जी, अंशिका सोलंकी जी, रवि कुमार जी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
*रामलीला महोत्सव के इस पावन अवसर पर रामलीला में आए भक्तों में बहुत उत्साह रहा। रामलीला महोत्सव के तृतीय दिवस के मुख्य अतिथि डॉक्टर सुशील कोटनाला जी ने भी सभी ग्राम वासियों, क्षेत्र वासियों से रामलीला में आकर रामलीला कमेटी व कलाकारों का उत्साहवर्धन करने का निवेदन किया।





