भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर ने रविवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में नशे की हालत में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर की पूरी परिभाषा ही बदल डाली। रायपुर के पीपीपी मोड वाले अस्पताल में ड्यूटी कर रहे। डॉक्टर साहब के नशे में होने का विडियो सामने आ रहा है। जो बहुत गंभीर मामला है। जहां मरीजों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य केंद्र सत्तियों अस्पताल से रेफर हुए जयपाल सिंह पवार को रायपुर हॉस्पिटल ले जाया गया तो रात में तो डॉक्टर ने जयपाल सिंह पवार को भर्ती कर दिया मगर जब रविवार सुबह मरीज के परिजन इलाज के लिए डॉक्टर साहब से मिलने गए तो डॉक्टर साहब की हालत देखकर रमेश राणा जी व अन्य डॉक्टर साहब को देखकर हक्के बक्के रह गए क्योंकि डॉक्टर साहब फुल नशे की हालत में अपनी कुर्सी पर बैठे थे और जब उनसे बात करने की कोशिश की गई तो वह कोई भी जवाब नहीं दे पाए और नशे में बड़बड़ाने लग गए इनका नाम डी सी सेमवाल बताया जा रहा है डी सी सेमवाल इससे पहले चमोली में कार्यरत थे और कुछ समय पहले ही रायपुर में हस्तांतरित हुए हैं।