उत्तराखंडयूथशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा राजधानी में मध्याह्न भोजन की आपूर्ति प्रारंभ

डोईवाला

अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा आज से विकासखंड रायपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ समेत सत्रह अन्य विद्यालयों में अपनी केंद्रीयकृत रसोई के माध्यम से पका पकाया मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराना प्रारंभ किया गया। आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में इस योजना का शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद मामचंद, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुदेश देवी, समाजसेवी सौरभ उनियाल के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद मामचंद, प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुदेश देवी तथा समाज सेवी सौरभ उनियाल ने छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर भोजन का आनंद लिया। पार्षद, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष तथा समाज सेवी सौरभ उनियाल द्वारा भोजन की गुणवत्ता को अच्छा बताया गया।

इस अवसर पर अक्षय पात्र फाउंडेशन की स्कूल रिलेशनशिप मैनेजर प्रीति राणा ने बताया कि अक्षय पात्र की सुद्दोवाला स्थित केंद्रीयकृत रसोई से अब तक विकासखंड सहसपुर, विकासनगर तथा रायपुर के शहरी क्षेत्र के दो सौ दस विद्यालयों को पका पकाया भोजन उपलब्ध कराया जा रहा था आज पहली अगस्त से इसमें विकासखंड रायपुर के दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ समेत कुल 18 विद्यालय और शामिल किये गये हैं, जिससे अब अक्षय पात्र फाउंडेशन के माध्यम से जनपद देहरादून में लाभान्वित होने वाले विद्यालयों की संख्या दो सौ अड़तीस हो गई है तथा शीघ्र ही इस योजना में विकासखंड रायपुर के अन्य विद्यालयों को भी जोड़ा जायेगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने कहा अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवत्ता अच्छी है साथ ही अब विद्यालय में पका पकाया भोजन उपलब्ध होने से विद्यालय स्तर पर मध्यान्ह भोजन तैयार करने के लिये की जाने वाली व्यवस्थाओं में लगने वाले समय का उपयोग अब छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में किया जा सकेगा।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद मामचंद, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुरेश देवी, समाजसेवी सौरभ उनियाल, अक्षय पात्र फाउंडेशन की स्कूल रिलेशनशिप मैनेजर प्रीति राणा, सुपरवाइजर किशन, विद्यालय की सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका तथा तीनों भोजनमातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी और नीलिमा थापा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button