शानवी भट्ट की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर अनूप नेगी मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री डी एस रावत और प्रबंधक श्री सच्चिदानंद देवली ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रा को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के समर्पित प्राध्यापकगण – मीना भारती, चन्द्र लेखा, विकास उनियाल, शरत चन्द्र, शेखर नेगी और सुमन लता देवली ने भी शानवी की अथक मेहनत और लगन की प्रशंसा करते हुए इसे उनके अनुशासित प्रयास, निरंतर परिश्रम और शिक्षक-अभिभावक के प्रभावी समन्वय का परिणाम बताया।

यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि शानवी भट्ट ने अपनी पिछली शैक्षणिक यात्रा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, जब उन्होंने वर्ष 2023 में अनूप नेगी मेमोरियल स्कूल से ही हाई स्कूल की परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता का स्वाद चखा था। इस बार उन्होंने अपनी पिछली सफलता को भी पीछे छोड़ते हुए एक नया मानदंड स्थापित किया है।
अपनी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय शानवी भट्ट ने विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य, प्रबंधक और सभी कर्तव्यनिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा प्रदान की गई गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समयोचित मार्गदर्शन और अपने स्नेही अभिभावकों के अटूट सहयोग को दिया है। शानवी के पिता, डॉ रमेश चंद्र भट्ट, जो कर्णप्रयाग महाविद्यालय में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (कर्णप्रयाग रीजनल सेंटर) के क्षेत्रीय निदेशक हैं, ने अपनी बेटी की इस शानदार सफलता पर अपार गर्व और खुशी व्यक्त की है।

अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताते हुए, शानवी भट्ट ने चिकित्सा क्षेत्र में अपना योगदान देने और एक सफल डॉक्टर बनने की प्रबल इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने दृढ़ संकल्प लिया है कि वह अपनी कड़ी मेहनत और अटूट समर्पण के बल पर इस सपने को साकार करेंगी।
प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका ‘साई सृजन पटल’ के संपादक प्रो०(डॉ०) के० एल० तलवाड़ ने शानवी की सफलता को न केवल उनके परिवार और विद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया, बल्कि इसे अन्य छात्रों के लिए भी एक प्रेरणादायक उदाहरण के रूप में सराहा है। यह गौरव की बात है कि ‘साई सृजन पटल’ मासिक पत्रिका के नौवें अंक के आवरण पृष्ठ पर रुद्रप्रयाग की इस प्रतिभाशाली बेटी, शानवी भट्ट का चित्र प्रकाशित किया गया है, जो पत्रिका की शोभा बढ़ा रहा है।
शानवी भट्ट की यह शानदार सफलता न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह अनूप नेगी मेमोरियल स्कूल और पूरे रुद्रप्रयाग जनपद के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करेगा।