डोईवाला(अंकित तिवारी): शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला में आज श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृत प्री-पीएचडी कोर्स वर्क का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आयोजित अभिविन्यास कार्यक्रम में महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि डोईवाला महाविद्यालय को विश्वविद्यालय द्वारा अध्ययन केंद्र के रूप में चुना गया है, जिसमें डोईवाला एवं रायपुर महाविद्यालय के 40 पीएचडी शोधार्थी विभिन्न विषयों में अध्ययन करेंगे।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, उत्तराखंड के प्रसिद्ध पादप वैज्ञानिक प्रो. जी. एस. रजवार ने छात्रों को शोध नीति, नवाचार एवं समाजोपयोगी शोध कार्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। डॉ. त्रिभुवन चंद्र ने कोर्स के पाठ्यक्रम, नैतिक आचार संहिता एवं अनुशासन पर विस्तृत जानकारी दी, जबकि डॉ. वंदना गौड़ ने विश्वविद्यालय के पीएचडी अध्यादेश से छात्रों को अवगत कराया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी. पी. भट्ट ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिल कुमार ने किया और अंत में डॉ. वल्लरी कुकरेती ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस आयोजन में डॉ. नर्वदेश्वर शुक्ला, डॉ. राखी पंचोला, डॉ. पंकज पांडे, डॉ. संजीव नेगी, डॉ. कामना लोहानी, डॉ. अंजली वर्मा, डॉ. अनिल भट्ट, डॉ. पल्लवी मिश्रा, डॉ. शशि वाला उनियाल, डॉ. अफरोज इकबाल, डॉ. राकेश भट्ट, डॉ. संगीता रावत, डॉ. प्रभा विष्ट, डॉ. सतीश चंद्र पंत, डॉ. शिव कुमार लाल, डॉ. पूरन सिंह खाती, एवं डॉ. सुजाता उपस्थित रहे।
यह आयोजन शोधार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा, जिससे वे उन्नत शोध पद्धतियों को अपनाकर ज्ञान के नवीन आयाम स्थापित कर सकेंगे।